Leg-spinner Poonam Yadav delivered yet again with timely dismissals to lead India to a comfortable 18-run win over Bangladesh in their ICC Women’s T20 World Cup match on Monday. Batting first, India scored 142 for the loss of six wickets with Shafali Verma top-scoring with 36 runs. In response, Bangladesh managed to score 124 runs in their allotted quota of 20 overs for the loss of eight wickets.
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर धमाकेदार जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रनों से मात दी. 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 124 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ग्रुप ए में टॉप पोजीशन पर कब्जा जमा लिया है. चार अंकों के साथ भारत सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा रही है. भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका शेफाली वर्मा की रही. शेफाली वर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए महज 17 गेंदों पर 39 रन ठोक दी.
#INDvsBAN #T20WC2020 #ShafaliVerma